‘‘सच्चा राही’’
उप सम्पादक का परिचय!
नामः जमाल अहमद नदवी (एम0ए0) पुत्र श्री अनवर हुसैन
जन्म तिथिः 25 अगस्त, 1979 ई0
जन्म स्थानः ग्राम नौगवाँ रायतासी, पो0- हसनपुर, जिला- सुलतानपुर, उ0प्र0
स्थाई पताः म0नं0 1210/1 घरहाँ खुर्द, सुलतानपुर, उ0प्र0-228001
वर्तमान पताः मकान नं0 115 नदवा कैम्पस, नदवतुल उलमा, टैगोर मार्ग, लखनऊ।
मोबाईल नं0ः 94504875350, ईमेलः रंउंसदंकूप123/हउंपसण्बवउ
शिक्षाः
- आलिम- दारुलउलूम नदवतुल उलमा- दिसम्बर- 1998
- फाजिलः दारुलउलूम नदवतुल उलमा- दिसम्बर -2000
- एम0ए0, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ 2016
सन् 2000 में दारुल उलूम नदवतुल उलमा से पास आउट होने के बाद मदरसा सय्यदना उमर फ़ारूक़ में फरवरी 2012 तक विभिन्न पदों पर कार्यरत रहा, 23 अप्रैल 2013 को मैंने नदवतुल उलमा के शोब-ए-दावतो इरशाद में ‘‘मुबल्लिग़’’ के पद पर कार्यभार ग्रहण किया और मई 2013 से ही ‘‘सच्चा राही’’ में बहैसियत प्रूफरीडर काम करने का सौभाग्य हासिल हुआ। 6 दिसम्बर, 2021 को जब ‘‘सच्चा राही’’ के प्रथम सम्पादक डाॅ0 हाफ़िज़ हारून रशीद सिद्दीक़ी साहब का देहान्त हुआ तो जनवरी 2022 में मौलाना मुहम्मद गुफ़ारान साहब को सम्पादक और मुझे उप सम्पादक नियुक्त किया गया।