‘सच्चा राही’
अल्लाह तआला का शुक्र है कि उसकी कृपा से ‘‘सच्चा राही’’ ने अपनी सेवाओं के सत्तरह वर्ष पूरे कर लिए और इस अंक पर अट्ठारहवें वर्ष में प्रवेश किया। ख़ुदा का शुक्र है कि सच्चा राही सत्तरह वर्षों तक हर माह की पहली तारीख़ को पोस्ट होता रहा है। अल्लाह तआला से दुआ है कि यह भविष्य में भी इसी तरह अपितु इससे अच्छे ढंग से अपनी सेवाएं जारी रखे।नदवतुल उलमा से पांच पत्रिकाएं प्रकाशित होती हैं, दो अरबी भाषा में, एक उर्दू भाषा में और एक अंग्रेज़ी भाषा में तथा यह ‘‘सच्चा राही’’ हिन्दी भाषा में।
अरबी भाषा में मासिक पत्रिका ‘‘अल-बअ़सुल इस्लामी’’ तथा दूसरी पत्रिका अर्ध मासिक ‘‘अर-राइद’’। यह दोनों पत्रिकाएं अपने देश के अरबी जानने वाले मुस्लिमों में विशेषकर आलिमों में बहुत मक़्बूल हैं, यह दोनों पत्रिकाएं पर्याप्त मात्रा में अरब देशों में भी जाती हैं और वहां बड़ी रुचि से पढ़ी जाती हैं, इन दोनों पत्रिकाओं को अरब देशों में विशेष स्थान प्राप्त है।
Latest Monthly Magazines
Archives
सच्चा राही मासिक पत्रिका | हिन्दी भाषा में | नदवतुल उलमा | Sachcha Raahi monthly hindi magazine